
दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
रामपुर मथुरा,सीतापुर
कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को कई महीनों से भोजन नही मिल रहा है। मरीज के परिजन दूर दराज स्थित अपने घर से भोजन आदि लेकर आते है। यह जानकारी सीएचसी रामपुर मथुरा में सुबह 7 बजे से भर्ती एक मरीज ने दी।
शाशन से बजट न मिलने के कारण अब सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजो को कई महीनों से भोजन मिलना बन्द हो गया है। करीब 20-24 किमी की परिधि में कस्वे में स्थित एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को उनके परिजन दोनों समय का भोजन लेकर आते है। अस्पताल में आज मौके की स्थिति जानने जे लिए जब अमर उजाला टीम पंहुची तो वहां भर्ती साठ वर्षीय एकमात्र मरीज रफी ने बताया कि अस्पताल से पानी व खाना कुछ भी नही मिल रहा है। घर से आता है तभी खाते है। इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ शुशील वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई माह पूर्व मरीजो को अस्पताल में भोजन देने के लिए टेंडर हया था,किन्तु टेंडर वाले ने अस्पतालों में भोजन बनाने का कार्य नही किया जिससे उसका टेंडर निरस्त जो गया है। दुबारा टेंडर न होने से मरीजो से कई माह से भोजन मिलना बंद है। भोजन मिलना बंद होने से मरीन के परिजनों को दिन में दो बार भोजन पंहुचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।