शिक्षित, विकसित और समृद्ध छातापुर को लेकर समाजसेवी संजीव मिश्रा का परमानंदपुर पंचायत में बैठक 11 को



छातापुर विधानसभा चुनाव को लेकर ‘हर बूथ-10 यूथ’ फॉर्मूले पर संजीव मिश्रा कर रहे हैं काम

छातापुर/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव लड़ने को आतुर प्रत्याशी अपने स्तर से मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया हैं वहीं वरीय समाजसेवी संजीव मिश्रा ने भी सुपौल जिले हॉट सीट सह अपनी जन्मभूमि वाला विधानसभा सीट छातापुर में हाईटेक तरीके से कार्य की गति को तेज कर दिया है। फ्रेंड्स ऑफ संजीव मिश्रा की मानें तो श्री मिश्रा हर बूथ-10 यूथ के फार्मूले पर काम कर रही है। छातापुर विधानसभा के हर पंचायत में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
‘हर बूथ-10 यूथ’ अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने की योजना के तहत शिक्षित, विकसित और समृद्ध छातापुर को लेकर समाजसेवी संजीव मिश्रा का परमानंदपुर पंचायत में बैठक 11 अगस्त रविवार को रखा गया है।
कार्यक्रम को लेकर जहां तैयारियां अन्तिम चरण पर है वहीं उस दिन श्री मिश्रा परमानंदपुर पंचायत की जनता से रू ब रू होंगे। कार्यक्रम के दौरान “मां का सम्मान, वृक्ष दान”का भी आयोजन रखा गया है।
फ्रेंड्स ऑफ संजीव ने बताया कि छातापुर विधानसभा चुनावों को लेकर प्रखंड , पंचायत, नगर पंचायत के वार्ड स्तर तक की सूची बनाई गई है।
*ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य*
उन्होंने बताया कि शिक्षित विकसित और समृद्ध छातापुर को लेकर पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी वर्ष 2017से हीं शिक्षा स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं। चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को जोड़ने पर काम हो रहा है इसी कड़ी में परमानंदपुर का यह कार्यक्रम है।