एसएचओ चंद्रप्रकाश त्रिवेदी ने बड़ी चोरी का किया बड़ा खुलासा 24 घंटे के अंदर मुजरिमों को किया गिरफ्तार



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान

रामपुर मथुरा सीतापुर
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम गोंडा देवरिया में बीती रात चोरों ने लाइसेंसी बंदूक सहित 18 किलोग्राम मेंथा आयल को भी चोरी कर लिया था जिसको रामपुर मथुरा थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिवेदी ने संज्ञान में लेते हुए घर के परिजनों को 24 घंटे के अंदर खुलासा करने का वायदा भी किया था और वायदे के साथ साथ 24 घंटे के अंदर खुलासा भी किया और मुजरिम को गिरफ्तार भी किया और मेंथा आयल सहित लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया वहीं पर पता चला कि सुखबीर सिंह निशान सिंह के घर रात्रि करीब 3:00 बजे चोर घर में प्रवेश कर गए और घर में रखें 18 किलोग्राम मेंथा आयल तथा लाइसेंसी बंदूक एवं 3 मोबाइल फोन भी चोरों ने चोरी करके फरार हो गए वही सुखबीर सिंह व निशान सिंह ने रामपुर मथुरा थाने में लिखित तहरीर दी तो तत्काल प्रभाव से एसएचओ चंद्रप्रकाश त्रिवेदी ने संज्ञान में लेते हुए चोरों की तलाश जारी कर उसके बाद ठीक 24 घंटे के अंदर बड़ी चोरी का बड़ा खुलासा हुआ चोरों के साथ दो अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस व चोरी किए गए तीन आदत मोबाइल और लाइसेंसी बंदूक समेत मेंथा आयल को भी बरामद किया और मुजरिम नरेंद्र. सुरेंद्र. बाबू. ढ नगु को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर निम्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीतापुर कोर्ट के हवाले पेश किया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिवेदी. वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र. उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह. कांस्टेबल संगीत कुमार इन सभी जांबाज स्पेक्टर व सिपाहियों ने शातिर मुजरिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की