मस्तूरी जनपद के मनरेगा शाखा में शार्ट सर्किट से मचा हड़कंप,बाल बाल बचे लोग

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी। जनपद पंचायत मस्तूरी में शुक्रवार को मनरेगा शाखा के मीटिंग हाल में पंचायत एवं कृषि विभाग व निर्वाचन संबंधी बीएलओ का विशेष बैठक चल रही थी, के अचानक मनरेगा शाखा के लगे विधुत कनेक्शन में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई,आग लगने की ख़बर जैसे ही मिटींग हाल में बैठे अधिकारी कर्मचारियों को हुआ तो लोगों में हड़कंप मच गई, और लोग इधर-उधर अफरा तफरी करने लगे, आनन फानन में मनरेगा विभाग के आपरेटर विकास बंजारे के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए फायर एक्सटिंगिगर का उपयोग कर आग पर काबू किया गया। घटना दोपहर 3:30बजे के आस पास की है। क्षेत्र में लगातार दो तीन दिनों से हो रही बारिशों के वजह से जनपद प्रांगण में पानी का भराव बना हुआ है,समय रहते बिजली की शार्ट सर्किट पर ध्यान नहीं दिया जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

मस्तूरी जनपद के डिप्टी कलेक्टर सीईओ पीयूष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट पर समय रहते काबू कर लिया गया था, किसी भी प्रकार की कोई जान माल की घटना घटित नहीं हुई है।