श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति , हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण की

नागेन्द्र कुमार, ब्यूरोचीफ, दैनिक समाज जागरण, पूर्वी सिंहभूम

पूर्वी सिंहभूम । श्री श्री लछमी नारायण महायज्ञ जो कि 22 अप्रैल से मोतीनगर शिवशक्ति मंदिर आदित्यपुर 2 मे हो रही थी, जिसका धूमधाम से समापन पूर्णाहुति दिनांक 28 अप्रैल को सम्पन हुआ । पूर्णाहुति उपरांत यज्ञयाधीश आनंद प्रकाश जी महाराज का दूध, घी, गन्ना रस, दही,गंगाजल आदि से स्नान कराया गया । पूर्णाहुति के एक दिन पूर्व 27 अप्रैल को गंगा आरती एवं भव्य रामबारात मनमोहक झांकी निकाली गयी । प्रवचन में हज़ारों की संख्या मे लोग शामिल हुए और प्रशिद्ध राम कथा वाचक सुश्री साध्वी प्रिया ने अपनी मधुर वाणी से लोगों को लगातार रसपान कराई । भक्ति का नजारा ऐसा देखा गया कि बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग सनातनी धारा में एक साथ रम गये। वहीं पूर्णाहुति के दिन 28 अप्रैल को महाप्रसाद का वितरण हुआ जिसमे पांच हज़ार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस महायज्ञ को सफल बनाने मे लछ्मी नारायण उत्सव समिति क़े अध्यक्ष अभय झा, पंकज कर्ण, जीतेन्द्र ठाकुर, राधेश्याम, शैलेश गुप्ता, राज किशोर शर्मा, रणधीर पप्पू, राजा कुमार यादव, राम कुमार , सराबजीत, उषा त्रिवेदी, गायत्री देवी, दीपमाला देवी क़े साथ मोतीनगर साईं कॉलोनी वास्तु विहार अर्थ एन्क्लेव कामधेनु सोसाइटी क़े लोगों ने तन मन धन से सहयोग कर सफल बनाया श्री झा ने सबों का आभार जताया।