श्री कुलदीप गुप्ता को जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति मे सदस्य नियुक्त किए जाने पर हर्ष का माहौल।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा के उद्यमी तथा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ कुलदीप गुप्ता को भारत सरकार मे जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किए जाने पर परिवार तथा व्यापारी वर्ग मे हर्ष का माहौल है। आज सुबह से ही उनको चारों तरफ के ढेरो बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर अविनाश सिंह युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष ने कहा है ‘नोएडा के प्रति इनका प्यार और समर्पण प्रेरणादायक है।’

जेडआरयूसीसी के सदस्य स्टेशन मास्टर या टिकट कलेक्टर या ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक को बुलाने के लिए अधिकृत होता हैं, जो किसी भी स्टेशन पर किसी भी चीज़ की जांच करने के लिए तुरंत उपलब्ध हैं।

प्रिय कुलदीप भाई, आपके द्वरा प्राप्त इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा वैश्य अग्रवाल समाज नोइडा गौतम बुद्ध नगर का हर निवासी अपने को गौरान्वित महसूस करते हुए नोइडा गौतम बुद्धनगर की धरा के निवासियों का आपके द्वरा इन सुवर्णिप पल का सुखद अहसास हुम् सबको कराने के लिये कोटि कोटि बधाई शुभकामनाएं ईश्वर आपकी हर गतिविधि में दिव्य भाग्य की वर्षा करें। मैं आपको भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। सुरेन्द्र गर्ग