श्री शनिदेव मंदिर वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट -रितिन पुंडीर
सहारनपुर






रामपुर मनिहारान के मौहल्ला कायस्थान स्थित मंदिर श्री डिपटन वाला में भगवान शनि देव का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीन दिन तक चले धार्मिक कार्यक्रमों के बाद भगवान श्री शनिदेव के रथ ने भव्य झांकियों व बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण किया।मंदिर से आरंभ भगवान श्री शनिदेव का रथ विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पर पहुंचा,भगवान श्री शनिदेव रथ यात्रा में शामिल सुंदर झांकियों ने मनमोहक छटा बिखेरे रखी। शोभायात्रा में बैंड बाजों ने अपनी धुनों से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।सोमवार को हवन यज्ञ के तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भण्डारे में हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।