500 साल के इंतजार के बाद प्रत्येक व्यक्ति के आराध्य प्रभु श्री राम के बालरूप की रूप की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हुई। इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर श्रीजी गोसदन और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नोएडा सेक्टर-94 में स्थित श्रीजी गौसदन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन की शुरुआत गौशाला में सुंदरकांड के पावन पाठ के साथ की गई। सुंदरकांड पाठ में श्रीजी गौसदन के समस्त कार्यकारिणी सदस्य, भारत विकास परिषद के तमाम सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में नोएडा के समाजसेवी और राम भक्त मौजूद रहे।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भगवान राम का स्वागत शंख और घंटियों की शुभ ध्वनि के साथ किया गया। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के समक्ष किए गए सुंदरकांड पाठ के बाद गौसदन में स्थित मंदिर में रामलला की आरती की गई। आरती के बाद गौशाला में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर गौशाला में शाम मे राम ज्योति के नाम की दीपमाला की गई। दीपमाला के दौरान श्रीजी गौसदन, भारत विकास परिषद , भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता व गौ प्रेमी और राम भक्तों ने पूरी गौशाला में हजारों दीप जलाकर गौशाला का कोना कोना रोशन कर दिया।