श्री अयोध्या जी में श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण सारे भारत वर्ष श्री राम भक्तों द्वारा किया जा रहा हैं आज हकीकत नगर जालन्धर के अन्तर्गत आते ग्रीन माडल टाउन जालन्धर कीं गली नबंर 1 व् 2 में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए कलश से पूज्य अक्षत प्रसाद स्वरूप एवं निमंत्रण पत्र शैली कमल, दिया अरोड़ा, रजनी अरोड़ा, नीलू मेहता, रजनी तांगड़ी, कोनिका, चाहत आदि मातृत्व शक्ति द्वारा वितरित किये गए
शैली कमल ने कहा कि श्री अयोध्या जी में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी. उन्होंने कालोनी के लोगों से इस अवसर को राम उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के श्री अयोध्या जी में आने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के साथ साथ भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस समारोह में शामिल होंगे
दिया अरोड़ा ने कहा कि सोमवार को श्री राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘महा दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए सभी कालोनी वासी अपने अपने घरों में विशेष दीये जलाएं एवं पूज्य अक्षत देते समय सभी से अनुरोध किया कि वे अपने पड़ोस के मंदिर में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है इस समारोह के बाद सभी कालोनी वासी मन्दिर में आरती करते हुए प्रसाद वितरित करे
रजनी अरोड़ा ने कहा कि रामायण में भगवान श्री राम का गुणगान और वृतांत कहा गया हैं जिस घर में रामायण को सम्मान के साथ रखा और पूजा जाता हैं वहां पर किसी प्रकार का कोई अभाव नहीं रहता इस कलयुग के समय में राम नाम का जाप बहुत लाभकारी और चमत्कारिक माना जाता हैं भगवान श्रीराम विष्णु जी का स्वरुप हैं तो वहीं माता सीता मां लक्ष्मी का रुप हैं इसलिए रामायण पढ़ने से किसी प्रकार से धन और सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती हैं
उन्होंने आगे कहा कि रामायण का नित्य पाठ करने से मानसिक शांति प्राप्त होती हैं जहां पर रामायण रखी होती है वहां प्रभु श्री राम जी की कृपा सदैव बनी रहती हैं रामायण की हर एक चौपाई आपको किसी न किसी प्रकार से लाभ पहुंचाती हैं रामायण हमें जीवन जीने का सही मार्ग समझाती हैं प्रतिदिन संध्या के समय शुद्ध देसी घी का दीपक जलाना चाहिए इससे घर अन्न से भरा रहता हैं
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी की एक रिपोर्ट