स्लग : बोकारो में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी दो जवान के घायल होने की सूचना


बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है इस मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के दो जवान के घायल होने की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नक्सलियों के होने की सूचना पर सर्च अभियान के दौरान सुबह 5:00 बजे से मुठभेड़ जारी है हालांकि इस संबंध में जिले के एसपी एवं डीएसपी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है वही एक पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ जारी है और हम लोग अभी भी सर्च अभियान में लगे हुए हैं हमारे जवान घायल हुए हैं उन्होंने इससे अधिक कुछ बताने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply