समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को इनरव्हील क्लब वाराणसी उदिता के तरफ से गोद लिए प्राथमिक विद्यालय जमापुर के छात्राओ को स्कूली बैग के साथ मुंह मीठा कराया। बैग मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुचने पर सबसे छात्राओ ने तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ततपश्चात सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वाराणसी उदिता की अध्यक्ष चारुल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संजुलिका सिन्हा ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज महिला हर क्षेत्र में भागीदारी निभा रही है। बस जरूरत है तो जब्जे और हौसला बनाये रखने की। जिससे आप भी आगे बढ़कर देश की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में पहुची इनरव्हील क्लब अध्यक्ष ने कहाकि गावो में काम करने के कई क्षेत्र है।
इस दौरान स्कूल की सभी 75 छात्राओं को बैग देने के साथ मुँह मीठा कराया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस दौरान ई प्र0आ0 विनोद कश्यप, संजय गुप्ता, अरविंद वर्मा, डॉ राजीव गौतम, सरिता देवी, तेजबहादुर, अवधेश वर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।