तो क्या त्रिलोक के संरक्षण में फल फूल रहा कमलेश का अवैध शराब का व्यापार


समाज जागरण

जैतहरी
थाना क्षेत्र का चोलना में कमलेश नामक व्यक्ति के द्वारा जमकर शराब की अवैध बिक्री की जा रही है जहां एक तरफ थाना प्रभारी जैतहरी अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते दिख रहे हैं तो वहीं लोक के संरक्षण में जमकर शराब की बिक्री हो रही है जहां थाना प्रभारी के द्वारा जैतहरी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संचालन किया जा रहा है तो वही लोक जमकर अवैध कारोबार सहित अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं बात अभी खत्म नहीं होती उनके द्वारा कथित पत्रकारों से भी दारू और पैसे के भी मांग की जाती है।

विवादित व्यक्तियों में शुमार त्रिलोक

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध कारोबार और अवैध कारोबारी पर कार्रवाई की जा रही है तो वही जैतहरी थाने में पदस्थ लोक खुद की आदतों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं सुबह से लेकर शाम तक नशे में धूत रहना यह तो आम बात है शराब पीना तो उनके शौक में शुमार है भी कहीं ना कहीं लोक से जुड़ी हो सकती है जो अन्य क्षेत्रों से लाकर जैतहरी थाना क्षेत्र में खुले तौर से शराब की बिक्री हो रही है लेकिन तलोक की हरकतों पर स्थान सहित जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसे रक्षक जब भक्षक बन जाएऔर क्षेत्र में अवैध कारोबार का संचालन करवाना शुरू कर दे तो अवश्य ही अपराधी गतिविधियों में बढ़ावा होता है जो शासन से तो वेतन उठा रहे हैं लेकिन काम खुद का चला रहे हैं ऐसे व्यक्ति शासन आंखो में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं