— तो क्या नोएडा के सभी अस्पताल के पास से हटाये जायेंगे रेहड़ी पटरी ?

समाज जागरण नोएडा

नोएडा प्राधिकरण नें अपने ही द्वारा बनाये गए पिंक वेंडिंग जोन को सेक्टर 62 फोर्टिस अस्पताल के पास से हटवा दिया। आईजीआरएस शिकायत संख्या 40014122012288 के संदर्भ को ग्रहण करते हुए दिए गए जबाब में बताया गया है कि यह माननीय न्यायालय के आदेशों के विरुद्ध होने के कारण इसे हटाया गया है।

सवाल यह उठता है कि आखिर माननीय न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेश सिर्फ एक हास्पिटल के पास बने वेंडिंग जोन के लिए है या फिर सभी अस्पताल के बाहर लगे रेहड़ी पटरियों के लिए। अगर सभी के लिए है तो निश्चित तौर पर प्राधिकरण को सबसे पहले नोएडा सेक्टर 30 के अस्पताल पहुँच गेट के बाहर खड़े रेहड़ी पटरी वालों को हटाने की काम करना चाहिए।

अगर यह आदेश सिर्फ एक अस्पताल के लिए आये है जो कि प्राइवेट है तो यह समझना जरूरी है कि आखिर पिंक वेंडिंग जोन जिसमें एक रजिस्टर्ड वेंडर जो कि एक महिला थी अस्पताल में आये लोगों को समान उपलब्ध करवा रही है तो इसमें किसी को भी क्या दिक्कत हो सकते है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएसन के मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नें महिलाओं को रोजगागर करने के लिए पिंक वेंडिंग जोन का एक विकल्प दिया। जिसे नोएडा प्राधिकरण ने हाथो हाथों लिया और सीओ रितु महेश्वरी के देखरेख में सामान्य प्रशासन नें इसका खांका तैयार किया और महिलाओं के लिए वेंडिंग जोन तैयार कर दिया। निश्चित तौर पर महिला वेंडर में एक सुरक्षा की भावना जागृत हुई थी, जो कि अब निराशा में तब्दील हो चुकी है।

प्राधिकरण से इस संदर्भ में दिए गए जबाब में माननीय न्यायालय में दायर याचिका संख्या और आदेश के उन पंक्तियों को भी शामिल करना चाहिए था जो कि नही किया गया है। अगर कोई आदेश है तो प्राधिकरण को इसका संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही अवश्य करनाी चाहिए।