NFSA की चार हकदारियों को किया गया शामिल
उमरिया, गत दिवस जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पठरीकला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून अंतर्गत चार हकदारियों की सामाजिक संपरीक्षा का आयोजन किया गया । इस सामाजिक संपरीक्षा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, एकीकृत बाल विकास परियोजना, मध्यान भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को शामिल किया गया। सामाजिक संपरीक्षा का आयोजन सामाजिक संस्था विकास संवाद समिति के मार्गदर्शन में सामाजिक संपरीक्षा टीम द्वारा किया गया । सामाजिक संपरीक्षा सभा मे सरपंच ग्राम पंचायत पठारीकला गोविंद सिंह, सचिव रामू सोनी,महिला बाल विकास से सरिता सिंह सहित चारो योजनाओं से जुड़े स्थानीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं उक्त योजनाओं से जुड़े लाभार्थी शामिल हुए । इस सभा के मुख्य अतिथि रविंद्र शुक्ला जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमरिया रहे । सामाजिक संपरीक्षा सभा का संचालन नगीना सिंह ने किया ।
सामाजिक संपरिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए विकास संवाद के जिला समन्वयक भूपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा आकाश कोर्ट के 25 गांव में पोषण एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर काम कर रहा है । राष्ट्रीय खाद सुरक्षा कानून 2013 के अंतर्गत चारों योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि इसके निगरानी में स्थानीय लोग जुड़े और सामुदायिक निगरानी का एक मॉडल विकसित हो सके । इसी उद्देश्य विकास संवाद द्वारा प्रतिवर्ष 2 गांव में सामाजिक संपरीक्षा आयोजित की जाती है। इस सामाजिक संपरीक्षा में चारों योजनाओं से जुड़े हितग्राही वैधानिक समितियों के सदस्य एवं सक्रिय युवाओं को मिलाकर के सामाजिक संपरिक्षा समिति गठित की जाती है,जो समिति सभी हितग्राहियों का सर्वे कर सामाजिक संपरिक्षा सभा में अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है । निकल कर आने वाले समस्याओं पर हितग्राही एवं संबंधित जिम्मेवार कर्मचारी अपनी अपनी बात रखते हैं, तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारी इस पर अपनी टिप्पणी देते हैं । यह प्रयोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 में विहित प्रावधान के अंतर्गत किया जा रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए रविन्द्र शुक्ला ने लोगों से कहा कि शासन की सभी योजनाओं का संचालन लोगों के बेहतरी के लिए किया जाता है। इसलिए उसका लेखा-जोखा संबधित विभाग एवं उससे जुड़े हितग्राहियों को करना जरूरी है । उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हमे अपने बच्चों के बेहतर पोषण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सामाजिक संपरीक्षा में आये समस्याओं का निराकरण में सहयोग की बात कही।महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइज सरिता सिंह ने विभाग योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । सभा मे आभार प्रदर्शन वृंदावन सिंह ने किया ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमत भाई, हिरेश सिंह, फूल बाई सिंह, संपत नामदेव एवं ब्रजभान सिंह का विशेष सहयोग रहा ।