दैनिक समाज जागरण संवादाता गुलफाम राजा
नूरपुर। सोशल मीडिया यूज करने वाले यूजर्स जान ले क्रोध में आकर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर कॉमेंट्स न करे नही तो आप का यह करना आप को जेल में डाल सकता है ।फेसबुक ट्वीटर सोशल नेटवर्किंग या शॉर्ट वीडियोज पर आपत्तिजनक कमेंट या टिप्पणी को पोस्ट करने से बचें।प्रसाशन ऐसे यूजर्स पर जो ट्विटर जैसी साइटों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं।उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रहा है। कोई व्यक्ति किसी धर्म के बारे मे आपत्तिजनक बातें लिखता है या धार्मिक प्रतीकों का अपमान करता है तो उसका यह आपत्तिजनक लिखना उसको जेल में डाल सकता है ऐसी पोस्ट जिसमें अफवाह फैलाकर भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई हो उससे भी आप को दूरी बना कर रखनी है।और आप खुद भी इस तरह की पोस्ट ना लिखे जो आप को खुद को भारी पड़ सके।आज के समय के यूजर्स आपत्तिजनक पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर देते हैं। अगर पोस्ट में कंटेंट आपत्तिजनक है तो उस पर लाइक और कमेंट बिल्कुल न करें। ऐसा करने पर पोस्ट करने वाले के साथ-साथ आपको भी आईटी एक्ट के तहत उतनी सजा हो सकती है जितना आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को होगी।फेसबुक पर किसी के बारे में ऐसा कमेंट करना जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचे। धर्म कोई किसी का गलत नही होता सभी धर्म में कुछ लोग इस तरह के होते है जो भावनाओ को नही समझते ऐसे लोगो से आप जितनी दूरी बनाओगे उतने बचे रहोगे। अपनी लाइफ में हमेशा खुश रहोगे अच्छी सोच वालो के साथ हमेशा जुड़े रहना अच्छा बरताओ सब के साथ करते रहना।अगर आप को सोशल मीडिया पर किसी से कोई शिकयत है तो आप उसके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट और कमेन्ट न करे उसके लिए आप अपने नजदीकी थाना में जाकर लिखित में शिकायत कर सकते है उसकी आपत्तिजनक पोस्ट पर आप खुद वहा जाकर आपत्तिजनक जवाब न दे।प्रशासन खुद उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगा।इस समय पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र रखे हुए है। आपत्तिजनक पोस्ट करने पर या आपत्तिजनक कॉमेंट्स करने पर तुरंत कार्यवाही कर रही है।उन्होने कहा यूजर्स फेक आईडी बनाते समय यह मत सोचना इस आईडी पर हमारी कुछ पहचान नही तो कोई कुछ नहीं कर सकता। ऐसा नहीं है सिंपल स्टेप है सायबर सेल बहुत अच्छे से पता लगाना जानता है इसलिए fake I’d बना कर किसी को परेशान कर के होशियार बनने की कोशिश मत करना।अन्यथा आपको ओर आपके परिजनो को भारी परेशानी का सामना करना पङ सकता है