दैनिक समाज जागरण
बड़वारा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाजसेवी संगठन भी अब जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बड़वारा में धान का पैसा निकलवाने आए किसानों को समाज सेवा विकास संस्था की टीम ने साइबर अपराधों के खतरों से अवगत कराया।
समाजसेवी सावित्री केवट ने बताया कि आज के दौर में साइबर अपराधी किसानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। केवाईसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के नाम पर ओटीपी और व्यक्तिगत जानकारी मांगकर किसानों के साथ ठगी की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या फोन कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करें।
बैंक प्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने भी किसानों को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बैंक कभी भी फोन पर व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी नहीं मांगते हैं। अगर किसी को इस तरह का कोई फोन आता है तो उसे तुरंत नजरअंदाज कर देना चाहिए और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
इस दौरान इनकी रही उपस्थिति बबिता सिंह,फिजा बी,प्रभा सेन,सुखेन्द्र सिंह,सचिन कुशवाहा, राजाराम पटेल,सुमित रजक,संदीप,सावित्री केवट,अनंत सिंह,रामचरण सिंह,