शहडोल 26 दिसंबर 2024- पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल के समाजशास्त्र विभाग में समाजशास्त्री एवं पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कार्यपरिषद सदस्य प्रो. ध्रुव दीक्षित ने समाजशास्त्र के विद्यार्थियों से समाजशास्त्र विषय के संबंध में संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानवीय सामाजिक संबंधों और संस्थाओं का अध्ययन ही समाजशास्त्र है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक विज्ञान की एक शाखा है, जो मानवीय सामाजिक संरचना और गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी को परिष्कृत करने और उनका विकास करने के सहायक है।
उन्होंने समाजशास्त्र विषय के संबंध में छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इस दौरान समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ जितेंद्र सेन, प्रिया चौधरी सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।