तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। सोनांचल बार एसोसिएशन ने पदाधिकारी के चुनाव की घोषणा के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी। जिसमें दिनांक 26. 3 . 2025 और 27. 3 . 2025 समय 11:00 से 3:00 बजे शाम तक पर्चे की बिक्री व जमा की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही 28 .3.2025 को वैध व अवैध पर्चों की जांच व पर्चा की वापसी शाम 4:00 बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। जिसमें 29. 3 .2025 को वैध पर्चों की घोषणा की जाएगी। और 5. 4.2025 को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान तथा 5:00 बजे से मतों की गणना की जानी है। पर्चों की बिक्री व जमा सोनांचल बार एसोसिएशन के कार्यालय में किया जाएगा। जिसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सोनांचल बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता कमलेश यादव, अधिवक्ता अंजली राय, अधिवक्ता मुकेश तिवारी, अधिवक्ता लालचंद को नामित किया गया है।