सोनभद्र मे पत्रकारो पर हुए हमले व पत्रकारो के उत्पीड़न को लेकर संयुक्त मोर्चा के पत्रकारो ने नजीबाबाद उपजिलाधिकारी व नजीबाबाद सीओ को सौंपा ज्ञापन*

शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद मे संयुक्त मोर्चा की और से एक ज्ञापन राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश शासन के नाम उप जिलाधिकारी नजीबाबाद क्षेत्रधिकारी नजीबाबाद व तहसीलदार नजीबाबाद, के संयुक्त रूप से ज्ञापन नजीबाबाद पत्रकारो द्वारा दिया गया जिसमे सोनभद्र मे हुई पत्रकारो के साथ घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारो मे रोष व्याप्त वही बिजनौर के मंडावर थाने में तैनात दरोगा नरेश कुमार अपनी दबंगई के बल पर एक पत्रकार के खिलाफ 107 16 की कार्यवाही करना एकतरफा कार्रवाई करना जबकि पत्रकार का उस गांव से कोई लेना-देना ही नही है फिर भी उस पत्रकार पर कार्रवाई करना इस बात को लेकर स्थानीय पत्रकारो मे रोष व्याप्त है ज्ञापन देने वालो मे पत्रकारो में नईम सिद्दीकी कलीम शहजाद नोमानी मोहम्मद हाशिम शहजाद मलिक शमीम सिद्दीकी अनुज शर्मा शाहनवाज अहमद मुशर्रफ अहमद गुलजार शेख सुहेल राजू महमूद रजा नरेंद्र सिंह अल्ताफ रजा मयंक कश्यप आदि उपस्थित रहे