सांसद के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर आक्रोशित सपाई, वाई श्रेणी सुरक्षा देने की मांग

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण

सोनभद्र। आज दिनांक 15 मार्च 2025 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर प्रेस वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि जनपद चंदौली की दिशा की बैठक में उपसभापति के हैसियत से चकिया क्षेत्र के होने के कारण भाग लिए। बैठक में भाजपा के माफिया विधायकों द्वारा चंदौली जनपद के उच्च अधिकारियों के सामने खुलेआम धमकी दी गई। इसके बावजूद भी उच्च अधिकारी मौन धारण बैठे रहे। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार में माफियाओं का ही बोलबाला है। वहीं भाजपा विधायकों द्वारा जनपद सोनभद्र में अवैध खनन किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर अवैध खनन में लिप्त है। इन खनन माफियाओं से जनपद सोनभद्र की आम जनमानस में काफी आक्रोश है। दलित सांसद के साथ इस तरह के व्यवहार से पीडीए के लोग आहत है। पूर्व की सरकार में इन माफियाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से फिर से माफियाओं का आतंक चरम सीमा पर है। अगर रावटसगंज के सांसद के साथ कुछ घटना घटित होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उन माफियाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही साथ रावटसगंज के सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था कराया जाए । यदि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन तत्काल आवश्यक कार्यवाही नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल नगर पालिका रावटसगंज के नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सत्यम पांडे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ज्यूतेष गौतम घोरावल विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव जिला उपाध्यक्ष डा0 लोकपति सिंह पटेल त्रिपुरारी गौड़ सुरेश पटेल आदितद अंसारी जितेंद्र कुमार उमर अफरोज खान सुरेश पटेल सौर्य त्रिपाठी मिथिलेश सिंह के साथ दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply