दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)3 जनवरी 2025 शुक्रवार को नबीनगर प्रखंड के उप प्रमुख लव कुमार सिंह ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अरुण सिंह को आवेदन देते हुए मांग किया है कि प्रखण्ड प्रमुख चित्रा कुमारी के विरुद्ध पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक 13 जनवरी को आयोजन करने हेतु सभी पंचायत समिति के सदस्यों को नोटिस तामीला कराया जाय ।गौरतलब है कि 16 दिसम्बर p नबीनगर के 12 पंचायत समिति सदस्यो द्वारा प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर विशेष बैठक बुलाने की मांग किया था जिसपर नियमानुसार 15 दिन के अंदर विशेष बैठक किया जाना था जिसका समय सीमा 1 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया लेकिन प्रमुख द्वारा विशेष बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की गई।फलस्वरूप बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के आलोक में 13 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया है।