दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 23 नवम्बर 2023 आज गुरूवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन नबीनगर में 221 विधान सभा नबीनगर और 222,कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई ।बैठक मे कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर दंडाधिकारी ललित भूषण रंजन एवम 221 नबीनगर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद शेतान्क लाल के द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि जिन मतदाता का उम्र जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गया है उनका नाम हर हाल में जोड़ना है। कम से कम 20 लोगो का फॉम 6 भरकर नाम जोड़ना है,जिनका ऑनलाइन शून्य दिख रहा है वैसे बीएलओ को वेतन बंद करने का आदेश बी ई ओ नबीनगर को दिया गया।फार्म 7 भी हर हाल में भरकर मृत व्यक्तियों का नाम हटाना है।
बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी शुगंध सौरभ, अंचला अधिकारी आलोक कुमार,रेभनू पदाधिकारी सुप्रिया आनंद,सीडीपीओ सबाना परवीन,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे।