शिक्षा के साथ खेल शारीरिक सौष्ठव का सशक्त माध्यम

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन बेलवरिया क्रीड़ा मैदान पर आयोजित किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद कुमार उपाध्याय,”बब्बू”,
विशिष्ट अतिथि बीडीओ हरहुआ दीनदयाल, ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
ब्लाक प्रमुख हरहुआ ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल शारिरिक सौष्ठव का सशक्त माध्यम है।
बीडीओ दीनदयाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है।
ज्वाइंट बीडीओ ने कहा कि खेल -खेल में मनोवैज्ञानिक विकास के साथ मैदान के खेल से जीवन मे आगे बढ़ने की अधिक सम्भावनाएं होती हैं। बच्चे खेल में कैरियर बनाने के प्रति स्पर्धी बनते हैं।
खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरहुआ विकास क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत विजेता खिलाड़ी व टीमो ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने किया ।
कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में पिसौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग खो खो प्राथमिक में पलहीपट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में आयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक राजेश सिंह दोहरी,
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विभोर भृगुवंशी का सहयोग रहा।
विकास क्षेत्र हरहुआ के खेल शिक्षकों,प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, नोडल शिक्षकों ,अनुदेशकों का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आशुतोष पांडेय द्वारा किया गया।