स्पोर्ट्स एसोसिएशन चांदन के दिवंगत सचिव स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री की स्मृति पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का लिया निर्णय*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चान्दन/बांका/मंगलवार 1 नवंबर को उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स एसोसिएशन की दिवंगत सचिव स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री के स्मृति पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाने का बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएसए के सदस्य एवं जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से चांदन प्रखंड क्षेत्राधीन ग्रामीण प्रतिभाओं को मौके देने पर चर्चा हुई। गत 2 वर्षो से चांदन प्रखंड के सभी पंचायत की टीमों ने स्व.विष्णु लाल मोदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर खेल को सफल बनाया था। जिसे दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिला था इसी तर्ज पर कुछ मेहमान टीम को भी संबंधित पंचायत के खिलाड़ियों से टीम बनाकर भाग लेने के लिए आमंत्रित करने पर चर्चा हुई।
प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार सीएसए संयोजक तथा पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, सीएसए टीम मैनेजर सह भूतपूर्व खिलाड़ी नंदकिशोर बरनवाल , प्रिय चंद्र आजाद, अकबर अली, ओमप्रकाश बरनवाल, उदय वर्मा, बैजनाथ यादव , विक्रम दुबे, हेमंत दुबे, अमरेंद्र पांडेय ,रजत सिन्हा,रुपसान शेख पूर्व कप्तान दिलीप शर्मा,पूर्व खिलाड़ी सरफुद्दीन,यासीन ,घनश्याम पाण्डेय, पूर्व कप्तान बबलू शर्मा , वर्तमान कप्तान प्रिंस प्रकाश
सहित अन्य सदस्यों ने सफल आयोजन हेतु अपना हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस टूर्नामेंट के प्रारूप एवं सुचारु संचालन के लिए एक आधिकारिक संचालन समिति की गठन के लिए आगामी महत्वपूर्ण बैठक 13 नवंबर 2022 को दोपहर 3 बजे की जाएगी,जिसमे और भी सदस्यों से सलाह ली जाएगी ।
सोमवार शाम को हुई इस बैठक में सीएसए के सीनियर खिलाड़ी रवि,शरीफ,तोशिम,मिलन, गौरव तथा कॉमेंटेटर वशिम एवम रंजन बरनवाल के साथ , गुड्डू, मिथिलेश शर्मा ,स्व. राजेंद्र मिस्त्री के भतीजे अज्जू शर्मा , आनंद कुमार सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। इसी नवंबर महीने के अंतिम हफ्ते में टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तकरीबन 10 टीम को भाग लेने का मौका मिलेगा।