एस एस बी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में सीमा मित्रों के साथ हुई बैठक

बाहरी सीमा चौकी लैलोखर परिसर में हुई इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर दिया गया बल

15 अगस्त 2024 को देश अपना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है जिस पर अराजकतत्व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाना चाहते हैं, यदि आपके आस-पास कोई भी नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें| यह आपकी और देश की सुरक्षा के हित में होगा

सिकटी/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया (बिहार) की अध्यक्षता में बाहरी सीमा चौकी लैलोखर के परिसर में सीमामित्रों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा सीमा मित्र समूह के सदस्य शामिल हुए। बैठक के माध्यम से एसएसबी तथा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए श्री महेंद्र प्रताप कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी सेवा सुरक्षा एवं बंधुत्व का भाव लिए सीमा पर तैनात है| जिस कारण एसएसबी द्वारा सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे अन्य कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किए जाते हैं| उन्होंने सीमामित्र समूह के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि एसएसबी भी आपसे व ग्रामीणों से यह अपेक्षा रखती है कि सीमा एवं सीमा पार से हो रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें| साथ ही कमांडेंट महोदय ने सीमामित्रों को जानकारी देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2024 को देश अपना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है जिस पर अराजकतत्व भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाना चाहते हैं, यदि आपके आस-पास कोई भी नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें| यह आपकी और देश की सुरक्षा के हित में होगा| साथ ही महोदय द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, श्री अन्न का उपयोग व युवतियों को केन्द्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती सम्बंधित कई अन्य जानकारी दी गई| इसके अलावा सीमा मित्रों को प्रेरित किया गया कि आग, बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक घटनाओं के दौरान सभी सीमा मित्र एसएसबी के साथ मिलकर सहयोग करेंगे ताकि समय पर इसका निदान हो सके| इस अवसर पर लैलोखर कैंप प्रभारी निरीक्षक राजवीर मीणा, उ०नि० मान सिंह, स०उ०नि० इमरान खान, मु० आ० कशिन्द्र प्रसाद, आ० अवनीश कुमार व अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य जवान व सीमामित्र मौजूद रहे।