एस एस बी के उप-महानिरीक्षकराजेश टिक्कू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,जवानों को दिए बाढ़ से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 159 पानी में समाहित पाया गया

सिकटी।

राजेश टिक्कू, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पुर्णिया व महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया ने अररिया के सैदाबाद, सिकटी, बरुदाह और अन्य इलाकों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा किया । उप-महानिरीक्षक ने जवानों और ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनका हाल जाना साथ ही, नुना नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण सीमा स्तम्भ संख्या 159 का निरीक्षण किया | जिसमे सीमा स्तम्भ संख्या 159 पानी में समाहित पाया गया ।इस दौरान उपमहानिरीक्षक ने जवानों को बाढ़ से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही, इस परिस्थिति में भी जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा संबंधी प्रचालन गतिविधियों को सफल संचालन हेतु उत्साहवर्धन किया । इसी के क्रम में, उप-महानिरीक्षक ने सिकटी, सैदाबाद और बरुदाह में बाढ़ प्रभावित इलाको का भ्रमण कर स्थानीय लोगो का हाल जाना एवं बाढ़ से बचाव और गांवो में पानी जमा होने कारण फैलाने वाली बीमारियों से बचाव हेतु उन्हें आवश्यक निर्देश दिए एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।