महाराष्ट्र सरकार की राज्य परियोजना निदेशक ने सरकारी स्कूल का किया अवलोकन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
स्थानीय विकासखंड के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बेसहूपुर एवं भिटकुरी का आज महाराष्ट्र सरकार की राज्य परियोजना निदेशक आईएएस आर विमला ने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कक्षा एक एवं कक्षा दो के कक्षा शिक्षण का अवलोकन कर बच्चों से संवाद स्थापित किया। उनके द्वारा बच्चों से प्रश्न भी पूछा गया जिसका बच्चों ने बड़े उत्साह से जवाब दिया । जिसकी उन्होंने भूरी –भूरी प्रशंसा की वही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न क्रियाकलापों को धरातल स्तर पर कैसे संचालित किया जाता है इस विषय में काफी रुचि लेकर अपनी जिज्ञासाओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश एवं भौतिक परिवेश की सराहना कर निपुण भारत अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय कुमार, यादव खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज यादव एआरपी संजय गिरी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार दुबे द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।