मुख्यमंत्री से मिलकर पाषाण व्यवसाई अपनी समस्याओं को रखेंगे

बनस्थली महाविद्यालय में हुई बैठक में लिया गया उक्त निर्णय

संवाददाता अहरौरा मिर्जापुर
पाषाण मजदूर व्यवसाई संघ की बैठक बनस्थली महाविद्यालय अहरौरा में हुई बैठक में क्षेत्र के खनन व्यवसाय की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के खनन व्यवसाईयों की समस्याओं से उनको अवगत कराएगा ।
बैठक में पाषाण मजदूर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय भाई पटेल ने बताया कि जनपद के उन व्यवसाईयों को भी पौधरोपण न करने के लिए नोटिस जारी की गई है जिनका लीज 5 वर्ष पूर्व ही समाप्त हो गया है और इसके लिए उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है जो सर्वथा अनुचित है ।
इसके साथ ही 5 वर्ष पूर्व समाप्त हुए खनन पट्टे पर 18% जीएसटी भी लगाया गया है यह भी गलत है । सभी पट्टा धारक व्यवसाईयों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया ।
संजय भाई पटेल ने बताया कि विगत दिनों राज्यसभा सदस्य राम सकल जी के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पाषाण व्यवसाईयों की मांगों को रखा गया था जिस पर जिलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद के पाषाण व्यवसाईयों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा ।
और एनजीटी के आदेश के कारण सोनपुर में बंद चल रहे कई खनन पट्टा स्थल एव क्रेशर प्लांट को भी शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा ।
बैठक में नागेश कुमार सिंह ,राजेश भाई पटेल, डॉ शैलेंद्र सिंह ,प्रमोद सिंह सहित अन्य पत्थर व्यवसाई उपस्थित रहे ।

Leave a Reply