Binor News: चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार व भाजपा नेता का मोहल्ला बीसातयान मे जोरदार स्वागत


शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद
भाजपा कार्यकर्ता व चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार वसीम कुरैशी का मोहल्ला बिसातयान में भव्य स्वागत किया गया। वसीम कुरैशी के स्वागत समारोह उमड़े जनसैलाब देख गदगद नजर आए। मंगलवार की रात नगर के मोहल्ला बिसातयान इमली के नीचे आयोजित स्वागत समारोह में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता व चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार वसीम कुरैशी ने कहा कि नजीबाबाद की जनता को एक फ्री कॉलेज जिसमे ड्रेस से लेकर कोर्स सहित सब कुछ फ्री होगा। वही नगर एक मल्टी हॉस्पिटल जिसमे मरीज़ के ऑपरेशन तक की सभी सुविधाएं फ्री उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि नगर का विकास बिना भेदभाव के किया जायेगा। उन्होंने नगर के यूथ के लिए फ्री वाईफाई का भी वादा किया। यदि मैं चैयरमैन बना तो नगर का बच्चा बच्चा चैयरमैन होगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता फारूक खान संचालन हाफिज कदीर अहमद ने किया। इस अवसर पर मेहर खान, भोली मियां, रिहान खान, शाकिर खान, आसिम, मोहम्मद फ़राज़, अफ़ज़ल अहमद, मजहर, अहसान, नदीम खान, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद जमन, हाजी कामिल, तौकीर पहलवान, तुफैल ठेकेदार, मोहम्मद शहज़ाद, कफील अहमद, काका सैफी, शाकिर सैफी, हाजी यूनुस कुरैशी, पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल सत्तार, मास्टर मोहम्मद असलम, प्रदीप डेजी, हाजी यूनुस, हाजी नसीम अहमद, मोबीन अहमद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अकरम खान, मोहम्मद नाजिम, राजू मिश्रा, तरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • इस बार सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति
    – समाज जागरण मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति है। हमने कई शिक्षण संस्थानों के प्रधानों से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि कोई 2 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाएंगे तो कोई 3…
  • पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोता
    आधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…
  • शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो में सहयोग करें:
    *महिला शिक्षक संघ शिक्षिकाओं की समस्या को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ से मिली।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो मेंसहयोग करें जिससे निर्धारित लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके।उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने बीआरसी हरहुआ पर महिला शिक्षक संघ द्वारा शिक्षिकाओं…
  • पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोता
    आधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…
  • मोदी सरकार 3.0 के पूर्णकालिक आम बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया स्वागत
    बजट युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम – प्रदीप प्रसाद मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश किया। इस बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहृदय…