नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष किया जाएगा तेज

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को नबीनगर थाना के निकट गायत्री मंदिर परिसर में नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष संतन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया जिसका संचालन सचिव शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में 7 जनवरी को नबीनगर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना को पूर्ण सफल बताते हुए अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष और तेज करने का निर्णय लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघर्ष तेज करने के क्रम मे अगली धरणा का कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के समक्ष जिला मुख्यालय मे फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा और नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।वही बैठक मे संघर्ष समिति को विस्तार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मृत्युंजय सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, दिवाकर चंद्रवंशी, रविन्द्र पाण्डेय, सुजीत कुमार सिंह ,डब्लू तिवारी, धनंजय पांडे, सरजू सिंह,शंकर ठाकुर, विश्वनाथ सिंह ,श्रीराम पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply