छात्रा की मौत एसिड से नही हुई है, एसआईटी गठित : एसडीपीओ

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 15 जून 2024 नबीनगर के कोचिंग मे पढ़ रही छात्रा श्रेया की मौत एसिड डालने से नहीं हुई है। मौत की कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच-पड़ताल मे जुटी हुई हैं।शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष मे प्रेस वार्ता के दौरान ये बाते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडेय द्वारा बताया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छात्रा का शव पानी में सड़ जाने के कारण चमड़ा फट सकता है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार की कोई केमिकल के प्रयोग से इंकार किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे कही पर भी कोई चोट का निशान भी नही मिला है।वहीं एसडीपीओ ने जनता से अपील किया है कि बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर ना फैलाएं, इससे माहौल खराब होने की आशंका बनी रहती है। एसडीपीओ ने कहा कि छात्रा के परिजन ने तीन लोगों के ऊपर आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान उनके ऊपर आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।एसडीपीओ ने कहा कि हत्या या आत्महत्या दोनो ही स्थिति मे पुलिस जांच कर रही है और एसआईटी भी गठित कर दिया गया है।गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व छत्रा जब कोचिंग से घर वापस नहीं आई तब काफी खोज बिन के बाद परिजन द्वारा तीन लोगो के विरुद्ध नबीनगर थाना मे आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई गई थी।वही गुरुवार को इंद्रपुरी बराज में युवती का शव मिलने पर शुक्रवार को सुबह अक्रोषित लोगों ने टायर जलाकर औरंगावाद बारुण मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी किया था और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया था जिसे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा समझा बुझाकर शांत किया गया और अश्वासन दिया गया कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।