*शिएट कालेज ऑफ फार्मेसी में 63वे राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ सफल समापन।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खण्ड के गहनी स्थित शिएट कालेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह-24 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सरस्वती बन्दना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग बिहार श्रीपति सिंह ने कहा कि छात्रों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने की जरूरत है यहीं मंत्र जीवन मे सफलता दिलाती है।
विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ0 एम के सी एल बिंद कालेज ऑफ फार्मेसी हंडिया, प्रयागराज डॉ0 विनोद कुमार तिवारी ने फार्मेसी में हो रहे नए अनुसन्धानों के प्रति छात्रों को जागरूक रहने पर बल देते हुए अपने नैतिक दायित्वों के प्रति सजग रहने पर जोर दिया।
कालेज के निदेशक प्रो0 राजीव शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धाओ क्विज, डिबेट ,पोस्टर, मॉडल एवम रंगोली प्रदर्शनी का छात्रों ने आयोजन किया। सभी प्रतियोगिता श्रेणी में प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वालों को पुरष्कार एवम प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर मूल्यांकन कर्ताओ व अन्य कालेज से आये शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर हायर एजुकेशन के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव दीक्षा सिंह ने किया। अंत मे संस्था के डीन डॉ0 प्रणव उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ0 देवब्रत लहरी ,अजय मिश्रा ,प्रशांत सिंह ,विशाल सिंह ,विवेक सेठ ,राधिका पटेल,माधुरी दुबे ,अजीत मिश्रा ,अनुज मिश्रा ,वैभव सिंह एवम अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।