बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । बेसिक शिक्षा द्वारा छात्रों के अंदर सर्वागीण विकास करने के उद्देश्य के निमित्त गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमापुर के छात्र छात्राओं ने शैक्षिणिक भ्रमण के तहत सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर व मार्कंडेय महादेव का भ्रमण कर उनके ऐतिहासिकता के बाबत जानकारी हासिल कर जिज्ञासा शांत की।
इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय के 50 छात्रों के दल को कार्यवाहक खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सबसे पहले छात्रों का दल कैथी स्थित गंगा घाट व मार्कण्डेय महादेव में दर्शन पूजन करने के बाद उनके ऐतिहासिकता के बारे में जानकारी ली। उसके बाद स्वर्वेद मंदिर पहुच उसकी भव्यता के साथ कलाकृतियों को देखा ततपश्चात सारनाथ स्थित पुरातात्विक स्थल व चिड़िया घर के साथ संग्रहालय को देखा और अशोक स्तम्भ व भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सायंकाल में छात्रों का दल पार्क का भ्रमण वापस लौटा। इस दौरान प्र0 अ0 विनोद कश्यप, संजय गुप्ता, अरविंद वर्मा, डॉ राजीव गौतम, सरिता देवी,तेजबहादुर, रागिनी सिंह व रीता देवी समेत दर्जनों छात्र रहे।

Leave a Reply