नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी के छात्र-छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एल निराला के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी भूपेन्द्र देवांगन के निर्देशन एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी बरखा हलवाई के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाला गया।
कार्यक्रम अधिकारी भूपेन्द्र देवांगन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत देशवाशियों के दिलों में देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने तथा 13-15 अगस्त गर्व के साथ हर घर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराना है।

रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर सकरी मेन रोड होते हुए, बटालियन रोड तथा सकरी बस्ती में भ्रमण किया। रैली में डॉ. वी सी शुक्ला, डॉ. पी डी महंत, श्रीमती मनिषा उके, श्रीमती चित्रारेखा श्रीवास, हर्षा देवानी, श्रीमती अंकिता श्रीवास, अजिता तिग्गा, आकाश पटेल, सौमित्र शर्मा, संजय कुर्रे एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।