त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिए सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन की प्रतिज्ञा

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव (वाराणसी),
गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों संग अध्यापक अध्यापिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय के द्वारा उपस्थित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण भी दिलाया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2024 का नारा “सतर्क रहे, जीवित रहे” पर भी चर्चा परिचर्चा की गई। तथा सड़क सुरक्षा- 2024 की थीम “सड़क सुरक्षा नायक बने” पर भी अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किए गए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने भी उपस्थित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश प्रदान किया। विद्यालय के हेड ब्वॉय विष्णु दत्त मिश्रा एवं उप कप्तान यश्वी पाल ने भी यातायात संबंधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन कलाम सदन, स्वामी विवेकानंद सदन, राधाकृष्णन सदन एवं आर्यभट्ट सदन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किए। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित अंजू सिंह, ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा ,सोनी सिंह, सरवत सहरीन, रमाशंकर सिंह, अजीत कुमार, विनय दुबे, पूनम त्रिपाठी, मनोज कुमार, विजय शंकर पाल, अंकित सिंह, ज्ञान सिंह, रितेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज उपाध्याय,संतारा वर्मा, अजय उपाध्याय, राम प्रवेश सिंह, जितेंद्र पटेल, विपिन दुबे ,सचिन मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव ,मांडवी मिश्रा, उर्वशी मिश्रा, सुमित कुमार संग सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply