विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करें , मन लगाकर पढ़ाई करें – निदेशक आमिर अल्ताफ।

मिंटू कुमार समाज जागरण हजारीबाग सागर । दिनांक 6 फरवरी 2025 पगमिल हजारीबाग स्थित – गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल मे वर्ग दशम के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के संयोजक मधुप मनोहर , अध्यक्ष श्री विनोद भगत , सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा और उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू सर उपस्थित थे। जिन्होंने दशम के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया और बहुत सारी अच्छी जानकारियां दी। वर्ग छठी, आठवीं और नवीं की छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य का प्रदर्शन किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं में खालिद सर, मोकर्रम सर, मेहताब सर, दिवाकर सर,रफत मैम और बॉबी मैम ने प्रेरणादायक भाषण दिया। उप-प्राचार्य रिजवानुल अंसारी ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। निदेशक श्री आमिर अल्ताफ ने जीवन में आगे आने वाली चुनौतियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। मिहनत इमानदारी से आगे बढने की सलाह दिया । साथ ही अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने को कहा। ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके।


शिक्षिकाओं मेंसबी मैम, मोसर्रत मैम, शमा मैम पिंकी मैम, तरन्नुम मैम, शगुफ्ता मैम,परवीन मैम,फरहाना मैम उपस्थित थीं।

शबा आफरीन, फरहत नियाजी, तानिया परवीन, एसाम आता,शुभम कुमार, फरहान अहसन, खुशनुमा साबरी, नीलोफर सबा, खुशी परवीन, आफरीन नाज,अल्फी फरहत, फैज अफरीदी, उम्मूल वारा,आसिफ अली, आलिया जुबेर, आलिया हयात, मेहविश नादिरा, मुस्कान परवीन, साजिया परवीन, सना नाहिद, सानिया परवीन और कार्तिक कुमार आदि विद्यार्थियों ने विदाई समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply