न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओ ने दिखाई प्रतिभा

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के 10 न्यायपंचायतो में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पिंडरा न्यायपंचायत का खेलकूद कम्पोजिट विद्यालय समोगरा में हुई। जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम समोगरा , द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय चुप्पेपुर, तृतीय स्थान पिंडराई को मिला। वही जूनियर वर्ग में समोगरा, पिण्डराई व किरतपुर ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान एआरपी रामसेवक यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कैलाश यादव, नोडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा, बृजनाथ यादव, चंद्रशेखर सरोज, प्रतिमा तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अरविंद वर्मा, चंद्रेश कुमार रहे।
बाबतपुर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय शाहपुर में संपन्न हुआ जिसमे बालीबाल में बालक वर्ग मे कोपोजिट वि0 शाहपुर प्रथम एवम् बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर विजेता बना। योग में कंपोजिट विद्यालय रमईपट्टी विजेता बना । अमौत न्यायपंचायत की प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर व फुलपुर न्यायपंचायत की पूर्व माध्यमिक फूलपुर, मंगारी की प्राथमिक विद्यालय मंगारी, परसरा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय खालिसपुर, सिंधोरा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा में हुई। न्यायपंचायत स्तरीय विजेता छात्र छात्राएं आगामी दिनों में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।