बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर एक बार फिर से बड़ी संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतरे हैं। छात्रों के समर्थन में एक बार फिर से मशहूर शिक्षक खान सर भी सड़क पर हैं। बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है और मामला हाई कोर्ट में है। बावजूद इसके छात्र संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में आज एक बार फिर से सैकड़ों की संख्या में छात्र राजधानी की सड़कों पर उतरें हैं। बड़ी बात यह है कि मशहूर शिक्षक खान सर छात्रों के समर्थन में एक बार फिर से सड़क पर उतर गए हैं और छात्रों के साथ गर्दनीबाग की तरफ बढ़ रहे हैं। खान सर ने कहा कि ‘हम लोग कुछ गलत नहीं बोल रहे हैं। हम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है री-एग्जाम। एग्जाम में धांधली हुई है। कोई गलत डिमांड नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में री-एग्जाम होगा।’ ‘सरकार अगर चाहती है कि नाराजगी ना झेले, 2025 का फैसला उनके फेवर में हो तो री-एग्जाम करवा दे। अधिकारियों के सुझाव में सरकार न आए। सरकार बात को इगो पर ले रही है, ये राजनीति नहीं है। इस बार हम अपनी पीठ मजबूत कर के आए हैं।’ इधर, गुरु रहमान भी गर्दनीबाग पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘आज मामले पर फैसला हो जाएगा। आज महाजुटान है। कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।’ इधर, प्रदर्शन को देखते हुए पटना में बीजेपी और जदयू ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना पुलिस का गर्दनीबाग धरनास्थल पर ही प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्लान है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। साथ ही वाटर कैनन की गाड़ी भी मंगवाई गई है। करीब 1 हजार प्रदर्शनकारी धरनास्थल में जुटे हैं। पिछले दिनों खान सर ने दावा किया था कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। उन्होंने दावा किया था कि उनके हाथ ऐसा सबूत लगा है कि पटना हाई कोर्ट को री एग्जाम का फैसला लेना ही पड़ेगा। खान सर ने दावा किया था कि 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के लिए तीन सेट बनाए गए थे। एक सेट का इस्तेमाल करने के बाद बाकी सेट को ट्रेजरी में जमा करना था लेकिन नवादा और गया ट्रेजरी में प्रश्न पत्र जमा नहीं किए गए। री-एग्जाम नहीं होने पर सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा’, खान सर के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, ‘सरकार छात्रों के हित में काम कर रही है। कुछ लोग अपने हित के लिए ये सब कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा- ‘हमलोग सरकार को बस यही बताना चाहते हैं कि री-एग्जाम से आप लोग का ही भला होगा। आप अपने अधिकारियों के सुझाव में मत आइए। री-एग्जाम होने से आपका ही भला होगा। हमलोगों की मांग कहीं से गलत नहीं है। बिल्कुल धांधली हुई है।’