यह परीक्षा 23 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर 2024 तक चलेगी: डॉ. दयानंद राउत
रानीगंज ।
पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णियां के निर्देशानुसार, कलावती स्नातक महाविद्यालय, रानीगंज में सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की CIA (आंतरिक) परीक्षा का शांतिपूर्ण और कदाचार-मुक्त वातावरण में शुभारंभ किया गया। यह परीक्षा 23 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।
परीक्षा की रूपरेखा
पहले दिन कला, विज्ञान, और वाणिज्य संकायों के प्रमुख विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की गई, जबकि माइनर विषयों की परीक्षा द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा में महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो कुल पंजिकृत छात्रों का 80% है।
परीक्षा की महत्ता
महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. दयानंद राउत ने बताया कि यह विश्वविद्यालय स्तर की आंतरिक परीक्षा है, जो 30 अंकों की है। इस परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की अंतिम परीक्षा में जोड़ा जाएगा, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं के लिए इसमें सम्मिलित होना अनिवार्य है।
सफल संचालन में सहयोग
परीक्षा के सफल और निष्पक्ष संचालन में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अवधेश कुमार और अन्य प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परीक्षा संचालन में सहयोग देने वाले शिक्षकों में प्रो. प्रभाष चन्द्र यादव, डॉ. अब्दुर रउफ, प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. शंभू कुमार सिंह, प्रो. गजेंद्र कुमार सिंह, प्रो. नीलम कुमारी, प्रो. अंजली कुमारी, प्रो. चन्दन कुमारी, प्रो. सुभाष कुमार, राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार मंडल, अमित कुमार, रमेश साह, संजय दत्ता, और सत्यनारायण यादव शामिल हैं।
छात्रों को अनुशासन का संदेश
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि परीक्षा का संचालन निर्विघ्न संपन्न हो सके। इस तरह की पहल से महाविद्यालय की परीक्षा प्रणाली को मजबूती मिलती है और छात्रों में आत्मविश्वास विकसित होता है।
इस सफल परीक्षा आयोजन ने यह दर्शाया कि कलावती स्नातक महाविद्यालय उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और कदाचार-मुक्त वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।