प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं कोतमा में संगोष्ठी का सफल आयोजन

कोतमा। डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अनूपपुर द्वारा जिलेभर में विविध रचनात्मक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को डॉ. अंबेडकर के विचारों से जोड़ना तथा संविधान की भावना को जागृत करना रहा। सबसे पहले कोतमा स्थित कन्या SC/ST छात्रावास एवं कन्या शिक्षा परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर जी के जीवन दर्शन, शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण और सामाजिक समता की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। छात्राओं ने समूह चर्चा, भाषण और प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को सार्थक और ज्ञानवर्धक बनाया। परिषद की कोतमा इकाई द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी ने छात्राओं में आत्मविश्वास, संवैधानिक चेतना और राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया।
इसके साथ सम्पूर्ण अनूपपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Ambedkar Jayanti Quiz – 2025) आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता Google Form के माध्यम से सम्पन्न हुई, जिसमें जिलेभर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचार, शिक्षा, संविधान निर्माण एवं सामाजिक न्याय से संबंधित 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए गए थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र (E-Certificate) प्रदान किए गए। यह आयोजन युवाओं में संविधान की समझ, सामाजिक चेतना और अंबेडकर के विचारों को मजबूती देने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास रहा।
ABVP अनूपपुर परिवार द्वारा आयोजित इन आयोजनों ने अंबेडकर जयंती को जन-जागरण और विचार-प्रबोधन के पर्व में बदल दिया। परिषद आगे भी इसी प्रकार राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सशक्त भूमिका सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत रहेगी।

Leave a Reply