
*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन:-प्रखंड क्षेत्र के सुइया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 30 दिसंबर को अहले सुबह थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ए एस आई शिवराज उरांव व पुलिस बल ने वाहन गस्ती में कटोरिया सुइया मुख्य मार्ग के गडुवा जंगल के करीब महेशमारा मोड़ के समीप देवघर की ओर से आ रहे आलू प्याज लोडेड पिकअप वाहन को रोकने का इसारा किया। जहां पुलिस को देखते ही वाहन चालक सह शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। वहीं वाहन कि तलाशी लेने पर 51 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें 180ml का 719 बोतल 375ml का 600 बोतल 750ml की 132 बोतल कुल 453 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया, साथ ही प्रयुक्त वाहन को कब्जे लेकर थाना लाया गया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जप्त किए गए शराब लोडेड वाहन नम्बर से मालिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल बिहार मद्द उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया है।