
*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
चांदन/बांका/सूखाग्रस्त पंचायतों में अनुग्रहित राशि वितरण हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई । शुक्रवार 21अक्टूबर को
प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार मे प्रखंड प्रमुख रविश कुमार की अध्यक्षता मे अनुग्रहिक राहत वितरण हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य रूप चांदन बीडीयो राकेश कुमार, जिला पार्षद शारदा देवी, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, राजस्व अधिकारी आरती भूषण, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, क़ृषि पदाधिकारी रामयस मंडल, उप प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह के अलावा प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं पंचायत समिति सरपंच आदि मौजूद थे। बैठक में विभागीय निर्देश के आलोक मे संपूर्ति पोर्टल पर प्रविष्ट की गयी पहली सूची को भेजने एवं राहत कार्य संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया ।इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत अनुश्रवण सह निगरानी समिति द्वारा स्वीकृत सूची को भेजने पर बल दिया। बैठक में चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वे का कार्य पूरा होने और ग्राम पंचायत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की सहमति के बाद ही सूची भेजी जाएगी ।इस बात पर भी उन्होंने जोर दिया कि जन प्रतिनिधियों के सहयोग और उनके सहयोग के बाद ही संपूर्ति पोर्टल पर इसकी प्रविष्टि हो, साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कुछ पंचायतों मे एक ही परिवार का दो दो आवेदन मिलने की बातें सामने आयी है, जिसे रद्द कर दिया गया है। इसी क्रम में दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक ने सभा को अवगत कराया कि उनके पंचायत के दो नम्बर वार्ड एवं चार नम्बर वार्ड में वार्ड सदस्यों के द्वारा लाभुकों से अनुग्रहित राशि आवेदन फार्म में गड़बड़ी किया गया है। जिसे लेकर बीडीयो राकेश कुमार चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो अनुग्रहित राशि का गलत तरीके से लाभ लेने को लेकर सही तथ्य को छुपाते हुए प्रविष्टि कराने की कोशिश कर रहे हैं |जाँच के बाद मामला सही पाए जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। इस मौके पर मुखिया चांदन अनिल कुमार, गौरीपुर तारा देवी, बिरनियाँ रंजीत पंडित, सिलजोरी गुलटन रजक,दक्षिणी बारने तुलसी रजक व उत्तरी कसवा वसीला इंद्रदेव यादव मौजूद थे |