बाल भारती पब्लिक स्कूल खण्डवा में समर कैम्प का हुआ रंगारंग समापन

समाज जागरण संवाददाता

मुंदी। शनिवार को सिंगाजी ताप परियोजना की कॉलोनी परिसर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली द्वारा संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल में 13 दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल भारती पब्लिक स्कूल के वाईस चैयरमैन श्री आर के साहू थे। स्कूल की प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि 01 मई से 13 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया था । जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागीण विकास व मौज-मस्ती, सीखने सिखाने के साथ-साथ क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना व बच्चों की गर्मी की छुट्टियां बोरिग होने की बजाय खेल व कार्य मे रूचि विकसित करना था। कैम्प में इंडियन फोक राजस्थानी नृत्य, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट में टी शर्ट पेंटिंग व डूडलिंग, शिल्पकारी, ग्लास पेंटिंग, मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेंस , इंग्लिश और हिन्दी थिएटर, एरोबिक्स, कंप्यूटर में पेंट थ्री डी पेंटिंग और एडवांस माइक्रोसॉफ्ट वर्ड व बुक रिडिंग एक्टिविटी रहे । समर कैम्प के अंतिम दिन बच्चों ने कैंप में सीखे कार्यों का सुंदर प्रदर्शन भी किया । समापन अवसर पर कैम्प में शामिल हुए बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर के साहू अधीक्षण अभियंता सेवाएं सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट ने कैम्प का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना बताया और कहा कि कैम्प में प्राप्त ज्ञान का लाभ जीवन में उठाने की बात कही। कहा कि ऐसे कैम्प का उद्देश्य नौनिहालों में श्रम के प्रति निष्ठा, स्वावलंबन, आत्मविश्वास आदि गुणों का विकास करना होता है। उन्होंने कैम्प में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक गतिविधियों के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने वाली शिक्षक व शिक्षिकाओं की भी प्रशंसा की।
समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने विचार को व्यक्त किए। और कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन से बच्चों के छुपी प्रतिभा सामने आ रही है और आगे भी ऐसे आयोजन किया जाए । अभिभावकों ने प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों की भी तारीफ की।