सूरजपुर ग्रेटर नोएडा: बिना बरसात के ही बना समुंदर, गिरते पड़ते होते है पार।।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से सैकड़ो व्यक्ति हो रहे दुर्घटना के शिकार। सूरजपुर आईडीबीआई बैंक के सामने पिछले दो महीने से सड़क पर पानी भरा हुआ है जिसके कारण सैकड़ो बाईक सवार बाइक फिसल जाने के कारण गिरते है और चोटिल हो जाते है। बिना बरसात के ही बना समुन्दर लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार कुंभकर्णीय नींद से सो रहे है। स्मार्ट सिटी ग्रेटर नोएडा के मुख्य सड़क पर बिना बरसात के ही पानी भरा पड़ा है सोचिये बरसात के मौसम मे क्या हाल होगा। स्वच्छ भारत और स्वच्छ नोएडा के स्लोगन पढ़ने वाले ग्रेटर नोएडा के अधिकारी और नेतागण के साथ-साथ एनजीओ का भी अभी तक इस तरफ ध्यान क्यों नही गया। जबकि इसी सूरजपुर मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय, जीएसटी कार्यालय, डीएम आफिस, कोर्ट , पुलिस कमीशनरेट कार्यालय है।