स्वाधीनता आंदोलन में काकोरी ट्रेन काण्ड की भूमिका देश स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण रहा – बबीता सिंह*


*शशि भूषण दूबे कंचनीय यूपी स्टेट ब्यूरो प्रमुख/रोमेश रंजन दूबे*

मिर्जापुर 9 अगस्त। काकोरी क्रान्ति के 100 वीं वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत सचिवालय पतुलकी पर स्थित स्वतन्त्रता सग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर माननीय ब्लाक प्रमुख श्री जयंत कुमार जी, खण्ड विकास अधिकरी श्रीमती  बबिता सिंह , ए डी ओ पंचायत श्री अजय शंकर , द्वारा वृक्षारोपण किया तदुपरान्त स्वतन्त्रता सग्राम सेनानी पंण्डित *शिवमूर्ति दूबे* के 95 वर्षीय  पुत्र *श्री कृष्ण कान्त दूबे स्वतंत्रता सेनानी* को अंगवस्त्र व स्मृत चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती बबीता सिंह ने काकोरी ट्रेन काण्ड जैसे ऐतिहासिक एवं स्वाधीनता आंदोलन के मुख्य मुकाबला पर शहीद हुए असफाक उल्ला खां, चन्द्र शेखर आजाद,भगत सिंह, आदि शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
लालगंज ब्लाक प्रमुख जयंत कुमार सरोज ने काकोरी काण्ड में शहीदों के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जबकि कार्यक्रम संयोजक ग्राम पंचायत पतुलकी के ग्राम प्रधान गणेश शंकर दूबे ने स्वतंत्रता आंदोलन एवं अगस्त क्रांति पर उपरौध क्षेत्र के आधे दर्जन स्वतंत्रता सेनानियों के भी योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।