नोएडा सेक्टर 57 वेंडिंग जो में सफाईकर्मियो का धरना, महिला वेंडर परेशान

नोएडा सेक्टर 57 पिंक वेडिंग जोन में काम काज को बाधित करके सफाई कर्मचारी अपने लिए एक स्टोर की मांग कर रहे है। पिंक महिला वेंडिंग जोन जो कि महिलाओं के लिए विशेष वेंडिंग जोन बनाए गए है वहाँ पर आज महिलाओं को दुकान लगाने से रोका गया। प्राधिकरण मे शिकायत मिलने पर सर्किल से संबंधित जेई मखन लाल ने समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन सफाईकर्मियों नें नही माना। फिलहाल खबर लिखे जाने तक वेंडिंग जोन में काम काज फिर से शुरू होने की कोई खबर नही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह लोग वहाँ पर स्टोर बनाए जाने की मांग कर रहे है लेकिन यह मांग महिला वेंडिंग जोन के पास मे ही अवैध तरीके से लगे बिरयानी के दुकान हटाये जाने के बाद उठी है। बताते चले कि प्राधिकरण नें संज्ञान लेते हुए दुकान को वहाँ से हटवा दिया था।

बताते चले कि नोएडा सेक्टर 57 में स्पेशल पिंच वेंडिंग जोन बनाये गए है जो कि रेहड़ी पटरी लगाकर अपने परिवार की भरण पोषण करने वाली महिलाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए स्लोगन महिला सशक्तिकरण के मध्यनजर नोएडा प्राधिकरण के सीओ के द्वारा महिला वेडर के लिए एक तोहफा है। नियम के अनुसार इसमें सिर्फ महिला कारोबारी होंगे और वेंडिंग जोन के 100 मीटर के दायरे में और किसी भी प्रकार के रेहड़ी पटरी ठेली लगाने की इजाजत नही होगा।

अब सवाल उठता है कि आखिर वेडिंग जोन में स्टोर बनाने की मांग क्यों ? स्टोर बनाने की मांग को लेकर महिला वेंडरों के काम काज को बंद करवाना कितना उचित है? महिला वेंडर को हुए आज के नुकसान के लिए यह कर्मचारी जिम्मेदार है या प्राधिकरण ?

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता नें अपने टवीटर हैण्डल के माध्यम से प्राधिकरण से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर महिला वेंडर के काम को शुरू करवाने की मांग की है वही सफाईकर्मियों के मांग पर कहा है कि यह लोग बिरयानी के ठेली हटा है उसका विरोध कर रहे है। अगर इनका मांग स्टोर है तो वेंडिंग में महिलाओं को परेशान क्यों किया जा रहा है? प्राधिकरण के पास में बहुत जगह है फिर वही क्यों ?