दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को नबीनगर प्रखण्ड के टंडवा थाना पुलीस द्वारा झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित थाना क्षेत्र के कई गांव मे सुरक्षा बलों ने डॉग स्कॉयड के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि ईद का त्योहार और रामनवमी पर्व को देखते हुए पूरे टंडवा बाजार, खजुरी टीका,रामनगर, हरिहर उर्दाना सहित थाना क्षेत्र के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से फ्लैग मार्च किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि लोक सभा का चुनाव नजदीक है। अतः फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों मे सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना एवम असामाजिक तत्वों मे प्रशासन का भय उत्पन्न करना है।फ्लैग मार्च मे सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन,एसएसबी कालापहाड़ की टीम एवम टंडवा थाना के अन्य पुलीस पदाधिकारी एवम सशस्त्र बल डॉग स्क्वायड के साथ शामिल रहे।