जाह्नवी चौक और जगतपुर के बीच विक्रमशिला सेतु पथ पर टेंकलॉरी से शुरू हुआ लीकेज

नवगछिया – जाह्नवी चौक और जगतपुर के बीच विक्रमशिला सेतु पथ पर टेंकलॉरी से लीकेज शुरू हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने सूझ बूझ से कार्य करते हुए बड़ी घटना को टाल दिया है. इस दौरान विक्रमशिला सेतु पथ पर करीब एक घंटे तक आवागमन को अवरूद्ध कर दिया गया. स्थिति सामान्य हो जाने के बाद परिचालन पूर्ववत हो गया था. जानकारी मिली है कि भागलपुर से पूर्णियां जा रही एक टेंकलॉरी से विक्रमशिला सेतु पथ पर जाह्नवी चौक और जगतपुर के बीच लीकेज शुरू हो गया.चालक को जैसे ही लीकेज के बारे में पता चलते ही उसने मामले की सूचना संबंधित कंपनी को दी. कंपनी के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थल पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचे. इस दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा पानी देना शुरू किया गया जबकि एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट किया गया. फिर कंपनी के तकनीकी एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को पूर्णरूपेण नियंत्रित किया. जिसके बाद सड़क पर आवागम संभव हो सका. कंपनी के लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से लीकेज हुआ था