दो बार झंडा फहराने के विवाद में शिक्षक को किया गया निलंबित

दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 5 फरवरी 2024 उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 नवीनगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो बार झंडातोलन के विवाद में वरीय शिक्षक सुदर्शन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नगर पंचायत नबीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी सह शिक्षक नगर नियोजन इकाई के सचिव ने पत्र जारी कर शिक्षक सुदर्शन कुमार को निलंबित कर दिया है।यह कारवाई शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश के आलोक मे किया गया है।निलंबन की अवधि में शिक्षक सुदर्शन कुमार का मुख्यालय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीनगर में होगा। निलंबन अवधि में इनको केवल जीवन जापान भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा। पत्र मे विभागीय कार्रवाई के लिए अलग से पत्र जारी करने की बात कही गई है।कार्यपालक पदाधिकारी ने निलंबन पत्र का प्रतिलिपि शिक्षक सुदर्शन कुमार,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित कोषागार पदाधिकारी को भी दिया है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को झंडोतोलन में विवाद हो गया था। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाअध्यापक डॉ अनीश कुमार के द्वारा झंडोतोलन का समय 11:00 बजे निर्धारित किया गया था जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्ल्यू सिंह को झंडोतोलन के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन इसके पूर्व ही शिक्षक सुदर्शन कुमार द्वारा 9:30 बजे ही झंडोतोलन कर दिया गया था। जब विधायक झंडोतोलन के लिए समय पर पहुंचे तब वह झंडोतोलन देखकर काफी भड़के और पुनः 11:00 बजे विधायक द्वारा झंडातोलन किया गया। इसके बाद विधायक ने वरीय शिक्षक सुदर्शन कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।