आयुष्मान भारत के तहत शिक्षकों को किया जा रहा है प्रशिक्षित

प्रखंड के सभी विद्यालय के दो शिक्षकों को दी जा रही है स्वास्थ्य की जानकारी

फोटो:- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक ,उपस्थित शिक्षक

वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):- प्रखंड क्षेत्र के वर्ग छह से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षकों को स्वास्थ्य की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
बीके साहू इंटर विद्यालय में सोमवार को शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में वारिसलीगंज पीएचसी में कार्यरत डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षक दयानंद प्रसाद ,राम प्रवेश सिंह, शशि कला कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के दो में एक महिला और एक पुरुष शिक्षकों को स्वास्थ्य की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य पोषण व अन्य प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी देंगे। वही विद्यालय अवधि के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार कर सकेंगे। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके माध्यम से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से समस्त शिक्षकों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वारिसलीगंज में चल रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में 68 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण 29 जुलाई तक चलेगा।